डीआरएम ने नाट्य कंपनी का किया उत्साहवर्धन

बदलता स्वरूप लखनऊ। रेलवे बोर्ड राजभाषा के तत्वावधान में 12 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर में ‘अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव-2023’ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय रेलवे से आयी कुल बीस टीमों ने अपने-अपने नाटको को प्रस्तुत किया। उक्त प्रतियोगिता में पूर्वाेत्तर रेलवे के नाट्य दल का प्रतिनिधित्व, लखनऊ मण्डल के नाट्य दल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में गिरीश चंद्र पाण्डेय द्वारा लिखित नाटक ’मुट्ठी में गोश्त’ का मंचन एवं निर्देशन कृष्ण चंद्र दुबे द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में इस नाटक को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने लखनऊ मण्डल की नाट्य मण्डलीय टीम के भाग लेने एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। लखनऊ मण्डल नाट्य दल में के.सी.दुबे, रुक्मिणी शर्मा, महेंद्र पाल, अमन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, अरुण यादव, प्रिया पुरवार, पवन कुमार, राजकुमार, तन्मय मिश्रा, देवनंदन व शिवानंद कश्यप ने भाग लिया।