लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने तथा निर्वाचन व्यवस्था एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन व लोकसभा चुनाव सम्बन्धी सभी शिकायतों को दर्ज किये जाने एवं उसे सम्बन्धित अधिकारी को ससमय अग्रसारित किये जाने, साथ ही सभी शिकायतों को त्वरित/निर्दिष्ट समय पर निस्तारण कराने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित इमजेंसी आपदा सेंटर(ई0ओ0सी0)कक्ष में शिकायत प्रकोष्ठ/कन्ट्रोल रूम/हेल्पलाइन एवं कॉल सेन्टर की स्थापना की गयी है। जिसमें अधिकारियों/कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने तक लगायी गई है। उन्होने बताया कि जिला सम्पर्क केन्द्र/कन्ट्रोलरूम 24×7 घण्टे तीन पालियों में संचालित है। जिसका नम्बर 1950, 9936860164, 9473895881, 9473913831 व 9956880176 है। जिसमें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति एवं उपायुक्त उद्योग वी0के0 चौधरी को शिफ्टवार सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके अलावा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव को तकनीकी सहयोग तथा आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगायी गई है। वहीं कार्मिकों में गौतम कुमार, गोविन्द पाण्डेय, दीपक कुमार मौर्या, रिजवान खान, संदेश कुमार पटेल, रिपुंजय, हरिकृष्ण चौबे,, मधुसूदन सिंह व इन्द्रजीत की ड्यूटी लगायी गई है।
उन्होने नियुक्त किये गये सहायक नोडल/कार्मिकों निर्देशित किया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ से प्राप्त दिशा निर्देशों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर निर्गत किये गये आदेशों का अक्षरशः पालन करते हुए निर्वाचन कार्य को सुचारू एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के उत्तरदायी होगें। सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने प्रकोष्ठ से सम्बन्धित शिफ्टवार समस्त कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करायेगें।