गोण्डा। प्राथमिक स्तर तथा बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिये बेसिक शिक्षा तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जनपद स्तरीय “हमारा आंगन- हमारे बच्चे ” उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूलों के शिक्षकों ने शिक्षा को सरल और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी के स्टॉल लगाये। कार्यक्रम में बाल वाटिका और प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को नामांकित कराने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया और खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने वहां लगे स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि जिस तरह बच्चे अपने घरों में खुलकर रहते हैं, उसी तरह स्कूलों में भी माहौल बनाया जाए। बच्चों को याद कराने के लिए रटाने की बजाए प्रैक्टिकल रूप में अवधारणाओं को उनके मस्तिष्क में विकसित किया जाना चाहिए। बालिकाओं की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर बालिकाओं का प्रवेश विद्यालय में नहीं हो पाता है, इसके लिए कार्य योजना तैयार कर काम करने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने मौजूद सभी अध्यापकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि वह निपुण भारत मिशन के सभी लक्ष्यों को पूरा करें। बच्चों को अच्छी से अच्छी बेसिक शिक्षा दी जाए। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारा जाए। विद्यालयों में अच्छा वातावरण बनाया जाए जिससे कि बच्चों को सीखने में काफी सहूलियत रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाए। बच्चों को प्रखर बनाया जाये जिससे कि वह किसी के भी सामने सवालों का जवाब दे सके। एक अप्रैल से चलने वाले अभियान को सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों की व अध्यापकों को उपस्थिति की शत प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग की तीन किताबों का विमोचन भी किया गया साथ ही 5 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जीजीआईसी प्रिंसिपल गीता त्रिपाठी, जिला समन्वय बेसिक शिक्षा विभाग राजेश सिंह, गणेश गुप्ता सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।