बदलता स्वरूप अयोध्या। विकासखंड मया बाजर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अरवत से वरिष्ठ वक़ील रवि शंकर श्रीवास्तव के द्वारा माँगी गई जन सूचना अधिनियम 2005 के जवाब से ग्राम पंचायत अरवत में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक और कारनामा उजागर हो गया गौरतलब हो वरिष्ठ वक़ील ने ग्राम पंचायत अरवत के शेख इलाही बक्स उनकी पत्नी हालिमा बेगम जॉब कार्ड संख्या up 49 004 042 001 / 115 के द्वारा वर्ष 2019 से 2024 तक किए गए कार्यों का विवरण एवं सारे कार्यों पर किए गए कुल भुगतान का ब्योरा माँगा था। काफी हीला हवाली के बाद दिनांक 13 /3/ 2024 को ग्राम पंचायत अधिकारी मुक्ति नाथ ने एक रजिस्टर पत्र द्वारा माँगी गई सूचनाओं का जवाब दिया। वरिष्ठ वक़ील रविशंकर श्रीवास्तव ने इस सम्बंध में बात करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने ज़न सूचना में माँगे गए प्रश्नों के उत्तर में जो जवाब लिखा है वह अधूरा एवं अपूर्ण है ग्राम पंचायत अधिकारी ने तथ्यों को पूर्ण रूप से छिपाया है और मन गढ़न्त एवं भ्रामक जवाब देकर इन्टरनेट पर उपलब्ध दस्तावेज़ों की धज्जियाँ उड़ा कर रख दिया है। ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का कार्य किया है उन्होंने बताया कि नेट पर उपलब्ध सारी जानकारियाँ उनके पास हैं, जिसके आधार पर उनके द्वारा एक लीगल नोटिस ग्राम पंचायत अधिकारी मुक्ति नाथ ग्राम पंचायत अरवत को शीघ्र भेजी जाएगी और भ्रामक एवं गलत सूचना देने के लिए उचित न्यायिक कार्यवाही की अपील सक्षम अधिकारी से की जाएगी। इसके पूर्व भी ग्राम सभा में तीन पंचवर्षीय योजनाओं में काफी भ्रष्टाचार हुआ है। ग्राम वासियों द्वारा इसका विरोध भी किया गया समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुआ था किन्तु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे लाखों रुपये विकास के नाम पर सरकारी ज़िम्मेदार खा गए।