रेल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, दुकानदार व घर के लोगों में आक्रोश

बदलता स्वरूप गोंडा। पूर्व से निर्धारित आज रेल विभाग द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर दर्जनों लोगों के दुकान व घर के सामने अस्थाई व स्थाई रूप से निर्मित कब्जे को धराशाई कर दिया गया। जिससे लोगों में आक्रोश भी दिखा। लोगों का कहना था कि प्रत्येक वर्ष रेलवे द्वारा इस तरह का अतिक्रमण अभियान चलाकर लोगों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, आखिर रेलवे प्रशासन दोबारा उसी जगह पर हो रहे निर्माण पर रोक क्यों नहीं लगाती है। इस संबंध में आई ओ डब्ल्यू सुभाष चौधरी ने बताया कि इस अभियान की सूचना आज से 4 दिन पूर्व सभी को नोटिस चश्पा के द्वारा दे दी गई थी। मोहल्ला सतई पुरवा में अतिक्रमण के जद में आए मस्जिद की बाउंड्री वाल को तोड़ने के समय थोड़ी नोकझोंक भी देखने को मिली, लेकिन आरपीएफ पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल सिंह के सूझबूझ के कारण सब कुछ शांतिपूर्वक निपट गया। आपको बताते चलें कि आम जनमानस में यह भी चर्चा बनी रही की एक पत्रकार के द्वारा अधिकारी के ऊपर बेजा दबाव बनाने का भी यह परिणाम माना जा रहा है जिसका दंश आम जनता को झेलना पड़ा। मोहल्ला सतई पुरवा वासियों ने रेल अधिकारियों से मांग भी की है कि राजस्व की टीम बुलाकर आप लोग यह निर्धारण कर दें कि रेलवे की भूमि कहां तक है उस पर कोई मार्किंग कर दें या कोई हद लगा दें ताकि भविष्य में उसे पर कोई कब्जा न कर पावे।