बदलता स्वरूप गोंडा। आज कल नवयुवकों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनको गुमराह कर अगवा करने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं, ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन चौकी अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी से एक बार फिर सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय यश हाउसिंग कॉलोनी में अपनी मां किस्मती के साथ रहता है, किस्मती ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने 9 मार्च को उसके बेटे यश को बुलाया फिर बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया काफी खोजबीन के बाद भी जब लड़के का पता नहीं चला तो 15 मार्च को कोतवाली नगर में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा दी थी। अभी तक पुलिस लड़के को खोजने में असफल है लड़के की मां किस्मती का कहना है कि वह दिन रात कोतवाली के चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक पुलिस लड़के को खोज पाने में सफल नहीं हुई है।