भगवान पशुपति नाथ सम्पूर्ण पशु पक्षियों के स्वामी हैं – रवि शंकर

गोन्डा। शहर के शारदा मैरिज लॉन में चल रहे आयोजित सवा लाख पार्थिव पूजन एवं शिव महापुराण कथा के पांचवे दिन में कथावाचक रविशंकर महाराज “गुरु भाई” ने नंदी जी के बारे कथा श्रवण कराई। रविशंकर महाराज ने कथा में बताया कि भगवान पशुपति नाथ का अवतार बहुत ही अद्भुत है। भगवान पशुपति नाथ सम्पूर्ण पशु पक्षियों के स्वामी हैं। महाराज ने बताया कि शिव महापुराण में एक कथा केदारनाथ भगवान की मिलती है। इस कथा का वर्णन भी अद्भुत, दिव्य और प्रभावशाली है। उन्होंने भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए ये भी बताया कि बिना पशुपति नाथ महाराज के दर्शन किए श्री केदारनाथ स्वामी के दर्शन अधूरे माने जाते हैं। इसीलिए केदारनाथ धाम के दर्शन करने से पूर्व श्री पशुपति नाथ स्वामी के दर्शन अवश्य करें। जिससे आपका दर्शन पूजन अधूरा न रहे। अगर आपका कोई संदेश है तो मंदिर जाकर नंदी महाराज के कान में कहें। नंदी जी आपका संदेश शिव जी तक पहुंचाएंगे। महाराज ने कथा के दौरान बताया कि सभी भक्त प्रतिदिन शिवलिंग पर एक लोटा जल अवश्य चढ़ाएं। इससे आप पर शिव जी की कृपा बनी रहेगी। और किसी भी तरह से आने वाली विपदा टल जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का हल शिव जी को एक लोटा जल। कथा के पांचवे दिन नंदी उत्सव मनाया गया। नंदी महाराज की झांकी प्रस्तुत की गई। शिव जी को छप्पन भोग लगाया गया। पूरा पंडाल शिव भक्ति में डूबा नजर आया। कथा समाप्ति के बाद शिव जी की आरती हुई। तत्पश्चात् हलुआ का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान संतोष सोनी व आरती सोनी, मंडलीय प्रभारी संदीप मेहरोत्रा,शिव शंकर सोनी,रवि सोनी,अमित सोनी,दीपक मराठा,आयूष सोनी,अंबिका कसौंधन, सत्यम गुप्ता,सूर्य प्रकाश सोनी, डाक्टर अमित गुप्ता,राम शंकर कसौधन,आशीष मिश्रा, रमेश गुप्ता,राहुल शर्मा सहित भारी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।