प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंग वस्त्र पहना कर मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने किया स्वागत
बदलता स्वरूप दरभंगा। भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हुआ। बिहार के राज्यपाल, मुख्य मंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय मंत्री, उप मुख्य मंत्री, मंत्रीगण सहित दर्जनों सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य मंच पर मौजूद थे। मंच पर उपस्थित बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पारंपरिक अंग-वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुस्कुराते हुए डॉ दिलीप जायसवाल की पीठ थपथपाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने मीडिया से कहा प्रधानमंत्री की अपार ऊर्जा की प्रत्यक्ष अनुभूति कर गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ। इनके आशीर्वचनों की प्रेरणा से हम बिहार के उत्थान के लिए निरंतर उत्कृष्ट कार्य करेंगे। 12 हजार करोड़ की लागत से स्वास्थ्य के क्षेत्र में दरभंगा को एम्स रूपी उपहार और अन्य स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा क्षेत्र से सम्बंधित 25 विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए डॉ दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया। दरभंगा के विशाल मंच पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रफुल्लित हो बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल की पीठ थपथपाने जैसा दृश्य देख बिहार ही नहीं पूरे देश के तमाम कलवार समाज बंधुओं को काफ़ी खुशी हुई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डॉ दिलीप जायसवाल को इस मिले सम्मान से देश का कलवार समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उक्त बातें, कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। आगे डॉ वर्मा ने कहा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ दिलीप जायसवाल को पदासीन करने से नया बिहार बनाने में अवश्य सहायक सिद्ध होगा।