विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर केशव महाराज अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन किया। गुपचुप तरीके से पहुंचे साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर केशव महाराज लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आज प्रभु श्री राम के दर्शन कर पाया हूं। केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर गेंदबाज हैं। कोच जस्टिन लैंगर और जोंटी रोड्स के नेतृत्व में सुबह किया रामलला का दर्शन, कहा भगवान के आशीर्वाद से शुरू करेंगे आईपीएल में खेलना। 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में आईपीएल सीजन की शुरुआत करेगी लखनऊ सुपर जॉइंट्स, खिलाड़ियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुपचुप कराया गया दर्शन पूजन।
