पालिका कर्मी से किया अभद्रता, दिया तहरीर

बदलता स्वरूप
कर्नलगंज गोंडा। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के कर्मचारी शिवकुमार ने कोतवाली मे तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है की गुरुवार को नगर कर्नलगंज के मोहल्ला गांधीनगर निवासी एक व्यक्ति अपने तीन चार साथियों के साथ एक कागज रिसीब कराने पहुंचे। उसने परिसर में मौजूद अधिकारी को देने की बात कह दी, बस इसी बात को लेकर वह भड़क उठे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली देते हुए सरकारी अभिलेख फाड़ने लगे। आरोप है की व्यक्ति ने डंडे से शीशा तोड़ दिया, और मेज पर भी डंडे से वार किया जिससे अध्यक्ष प्रतिनिधि को वहां से हटना पड़ा। नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी डी.डी. सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की अपने साथियों के साथ कोई कागज रिसीब कराने पहुंचे व्यक्ति ने कर्मचारी को गाली देते हुए शीशा तोड़ दिया और मेज पर डंडा पटकने लगा जिससे अध्यक्ष प्रतिनिधि को वहां से हटना पड़ा। उन्होंने बताया की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर चौकी प्रभारी उसे हिरासत मे लेकर चले गए। ई.ओ. श्री सिंह ने बताया की कर्मचारी द्वारा कोतवाली में तहरीर दिया गया है। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया की प्रकरण संज्ञान में है,जांच कराई जा रही है।