कर्नलगंज गोंडा। बाढ़ ग्रस्त गांवो में नाव का संचालन कराने वाला युवक नाव का किराया व दैनिक मजदूरी के लिए अधिकारियों का गणेश परिक्रमा कर रहा है। मगर अधिकारी उसकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रकरण जनपद गोंडा के तहसील कर्नलगंज से जुडा है। ग्राम नक़हरा निवासी प्रदीप कुमार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है की वर्ष 2023-24 में बाढ़ ग्रस्त गांवों में नाव का संचालन कराने के लिए तत्कालीन उपजिला अधिकारी विशाल कुमार ने 15 सितंबर 2023 को दूरभाष के माध्यम से बाढ़ ग्रस्त गांवो में नाव का संचालन कराने का निर्देश दिया था। जिस पर प्रतिवर्ष की भांति ग्राम कचनापुर, मुंडेरवा, बसेहिया, चंद्रभानपुर, पाल्हापुर, काशीपुर, प्रतापपुर, रामवापुर घरकुइयां, नकार व नैनुआ जगन्नाथपुर में हल्का लेखपालों के निर्देशन/देखरेख में 27 नाव का कुल 802 दिवस का संचालन कराया था। जिस पर हल्का लेखपाल, आर.आई व नायब तहसीलदार ने मस्टर रोल प्रमाणित कर दिया। मगर नाव का किराया व नाव चलाने वाले श्रमिकों की दैनिक मजदूरी अभी तक भुगतान नहीं की गई है। पीड़ित के अनुसार हल्का लेखपालों ने उसे बताया कि मस्टर रोल बनाकर आपदा कार्यालय में जमा किया जा चुका है। अपर जिलाधिकारी ने एसडीएम कर्नलगंज को नियमानुसार 7 दिवस में समाधान कराने का निर्देश दिया था। एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि प्रकरण की जांच कराकर भुगतान कराया जायेगा। तहसीलदार से दूरभाषा पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, मगर उनका फोन पहुंच से बाहर बता रहा था।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal