बाल योगियों ने दिया विश्व जल संरक्षण दिवस पर सन्देश

योग कक्षा में फूलो व गुलालों संग खेली होली

गोंडा। गांधी पार्क और प्रेरणा पार्क में चल रही नियमित योग कक्षा में बाल योगियों और महिलाओं ने फूलों और गुलाल संग खेली होली। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रंगों का त्योहार हमारे जीवन में रंग और आनन्द का सन्देश देता हैं। जहां तमाम प्रकार की बीमारियों और नाकारात्मकता से लोगों का जीवन बेरंग हो जाता है। ऐसे में योग के नियमित अभ्यास से हम सब अपने जीवन में इन सभी दुखों और बुराइयों को मिटा कर जीवन में नित्य नए आनंद का रंग भर सकते हैं और हमारे जीवन का प्रत्येक दिन होली का दिन बन जाता है।
उन्होंने लोगों को जल सरंक्षण का संदेश देते हुए बिना पानी के और रसायन मुक्त प्राकृतिक होली खेलने की अपील की। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि पानी अमूल्य है। हम सबको इसे बचाना चाहिए। अगर हम पानी को यूं ही व्यर्थ करते रहे तो आने वाली पीढ़ी को जल के संकट से जूझना पड़ सकता हैI इस दौरान योग कक्षा में बाल योगियों ने फूलों की होली खेली। इस अवसर पर अनिल भट्ट,आशीष गुप्ता, शौर्य रायतानी, विहान अग्रवाल, रितिका, सिया, अक्षिति, शौर्य, पार्थ, नव्य, रिषित,शिवा, ईशानी, आराध्या,अपर्णा,पंछी, बिट्टू, पीहू, शांभवी,प्रणव,रुद्रा, प्रज्वल, आयांश,अनिका,नभ्य,अथर्व,नेहा, आरुष,ज्योति,संध्या,रश्मि,खुशी,आकांक्षा,मोनिका,मनीषा,मांडवी,कविता, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।