बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना खोडारे पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 146/24, धारा 331(4), 305(A), 317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 02 नामजद आरोपी अभियुक्तों रामसुधीर व बब्बु को गिरफ्तार कर उक्त घटना में संलिप्त 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से चोरी के 01 लोहे का ताला, 0 ताला तोड़ने का सरिया नुकिला, 01 हथौड़ा, पान मशाला गुटखा, बिस्कुट, बैंक पासबुक की छायाप्रति बरामद किया गया है। विनोद कुमार पुत्र मोलाहे निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना खोडारे जनपद गोण्डा द्वारा दिनांक 03.07.2024 को थाना खोडारे पर सूचना दिये कि उसके डीजल व गल्ले की दुकान है दुकान के अन्दर ही सपरिवाह रहता है आज रात में रामसुधीर पुत्र मुन्नीलाल, बब्बू पुत्र गोविन्द द्वारा घर के बाहर लगे ताला को तोड़कर घर में चोरी करने की नियत से घुस गये वादी के घर वाले जग रहे थे कि घर में ही पकड़ लिया गया तथा 02-03 लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खोड़ारे में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया।
