खेल निदेशालय बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता का हॉकी बालक तथा बैडमिंटन बालक बालिका के जिला स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा में हॉकी की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया, फाइनल मैच हॉकी समिति बनाम सरस्वती विद्या मंदिर के मध्य खेला गया, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर तीन एक से विजई रही, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन जिसका उद्घाटन सुनील कपूर कमांडिंग ऑफिसर कमांडेंट उत्तर प्रदेश 48 एनसीसी बटालियन तथा पंचम लाल, एंटी करप्शन एवं राधे श्याम शर्मा सीईओ एल आई यू के द्वारा बैडमिंटन का फाइनल मैच अमित कुमार गर्ग इनकम टैक्स एडवोकेट पार्टनर निखिल सिंह बनाम सत्येंद्र सिंह पार्टनर रोहित मिश्रा के मध्य खेला गया। जिसमें कड़े मुकाबले में 21/19, 21 /12 ,21 /19 सत्येंद्र सिंह पार्टनर रोहित मिश्रा विजई रहे। प्रतियोगिता के संयोजक अशोक सोनकर उप क्रीड़ा अधिकारी, राजेश पांडे, संजय सिंह ,अमित कुमार गर्ग निर्णायक बैडमिंटन एवं फरीदुल हसन आदि लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal