मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न

पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने श्रावस्ती के विकास हेतु रखीं मांगेनितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गोंडा में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पूर्व सांसद, जिला पंचायत श्रावस्ती के अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने जनपद श्रावस्ती के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। जिसमें दद्दन मिश्रा ने पहली मांग करते हुए बताया कि राप्ती नदी पर कटरा मथुरा मार्ग पर पुल निर्माण की मांग, जिससे यातायात में सुधार हो सके और लोगों को सुविधा मिल सके। दूसरी मांग में उन्होंने विकास खंड जमुनहा में विद्युत समस्या के अस्थाई समाधान हेतु नवनिर्मित सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि की मांग की, जिससे क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान हो सके। वहीं भिनगा-मल्हीपुर मार्ग जो बरसात के दौरान बाधित हो जाता है, उसके समाधान हेतु मांग की, इससे बारिश के मौसम में यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा और उन्होंने श्रावस्ती मुख्यालय के भिनगा में रोडवेज बस डिपो का निर्माण की मांग की, जिससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके और नई रेल लाइन परियोजना को गति प्रदान करने हेतु भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने की मांग की, जिससे रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार हो सके तथा सीमावर्ती विकासखंड सिरसिया के ग्राम सभा पटखौली के मजरा घोलिया, जो सेंचुरी फॉरेस्ट होने के कारण सड़क मार्ग और विद्युतकरण से अछूता है, उसके सड़क निर्माण और विद्युतकरण की मांग की। वहीं दद्दन मिश्रा ने इन मांगों को रखते हुए कहा कि ये विकास कार्य श्रावस्ती जिले के निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन परियोजनाओं को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य करें और सुनिश्चित करें कि श्रावस्ती के निवासियों को जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस बैठक में जिले के अन्य अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिन्होंने जिले की विभिन्न समस्याओं और विकास योजनाओं पर चर्चा की। सभी ने मिलकर जिले के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई।