बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने आज मुख्य परियोजना प्रबंधक राघवेन्द्र कुमार तथा मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के साथ स्टेशन यार्ड का संरक्षा निरीक्षण किया। मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने वर्षा ऋृतु के दौरान रेल पथ की निगरानी तथा सुरक्षा के दृष्टिगत आज गोरखपुर यार्ड का निरीक्षण किया। मानसून के समय होने वाली बरसात के पानी की निकासी सुचारू रूप करने हेतु तथा स्टेशन यार्ड में आउटलेट और नालियों की साफ-सफाई पर विशेष निगरानी रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि संरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है इसलिए आपात स्थितियों से निपटने के लिए अपनी टीमों को हाई अलर्ट पर रखें, उनसे नियमित संवाद करें और कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित करें। इसके उपरान्त गोरखपुर स्थित क्रू लॉबी में मंडल रेल प्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में ‘शटिंग मेला’ का आयोजन किया गया। जिसमें शंटिंग के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियां, ऑटोमेटिक ब्लॉक खंड की वर्किंग, आने वाली नॉन इंटरलॉक वर्किंग कार्य प्रणाली के विषय में अद्यतन जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी गई और उनका निदान भी किया गया। इस शंटिंग मेला में 25 लोको पायलट, 15 सहायक लोको पायलट, 10 गार्ड, 03 कांटा वाला और 04 स्टेशन मास्टर संवर्ग के कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके पश्चात् गोरखपुर स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, खानपान स्टॉल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप मुख्य इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
