गोण्डा। जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने तहसील करनैलगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था एवं उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय, तहसीलदार न्यायिक न्यायालय, संग्रह कार्यालय, निर्वाचन कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड रूम, भूलेख कंप्यूटर खतौनी कार्यालय सहित तहसील के सभी कार्यालयों एवं अन्य सभी ऑफिसों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित उप जिलाधिकारी हीरालाल, तहसीलदार नरसिंह नारायन वर्मा व तहसील अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि तहसील परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
साथ ही कार्यालय में रखे सभी फाइलों का रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, तथा कंप्यूटर खतौनी कक्ष में पहुंचकर वहां पर कर्मचारियों से सभी जानकारियां ली और निर्देश दिए कि यहां पर आने वाले आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उनके समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी करनैलगंज, तहसीलदार नरसिंह नारायन वर्मा, नायब तहसीलदार सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।