थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 106/2024, धारा 376, 506 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त देवनरायन पुत्र चिन्ताराम शुक्ल निवासी ग्राम शुक्लनपुरवा मौजा गौरवकला थाना कटराबाजार, जनपद गोण्डा को थाना कटराबाजार पुलिस के द्वारा पहाडापुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वादिनी द्वारा थाना कटराबाजार पर सूचना दिया कि विपक्षी द्वारा शादी का झांसा देकर मेरे साथ दुराचार किया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में मु0अ0सं0- 106/2024, धारा 376, 506 भादवि बनाम देवनरायन पुत्र चिन्ताराम शुक्ल निवासी ग्राम शुक्लनपुरवा मौजा गौरवकला थाना कटराबाजार, जनपद गोण्डा के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज अभियुक्त देवनरायन पुत्र चिन्ताराम शुक्ल निवासी ग्राम शुक्लनपुरवा मौजा गौरवकला थाना कटराबाजार, जनपद गोण्डा को थाना कटराबाजार पुलिस के द्वारा पहाड़ापुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।