लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रकिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद में मतदान प्रकिया का वेबकास्टिंग कराये जाने की तैयारियों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वेबकास्टिंग के लिए चिन्हित मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों की सूची दो दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीआरओ डॉ देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा अश्वनी पाण्डेय, कैसरगंज पंकज दीक्षित, महसी अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर (मिहींपुरवा) संजय कुमार, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
