प्रधान की लगातर मांग पर ग्रामीण आवास विभाग ने कराया सर्वे

बदलता स्वरूप गोण्डा। ग्रामीण आवास विकास विभाग की सूची में जनपद का एक मात्र ब्लॉक वजीरगंज के वजीरगंज ग्राम सभा का चयन किया गया है। जिसके तहत ग्राम पंचायत में आने वाला बारादरी को पर्यटन स्थल घोषित कर विकास कराने हेतु ग्राम प्रधान सुशील कुमार जायसवाल ने उत्तर प्रदेश शासन पर्यटन के निदेशक प्रखर मिश्रा को पत्र भेजा था।पत्र को संज्ञान में लेते हुए वजीरगंज ग्राम पंचायत को प्रथम सूची में शामिल किया गया है। जिसके तहत सर्वे व सौंदर्यीकरण के साथ ही पर्यटन स्थल बनने का रास्ता साफ होगा। ग्रामीण आवास विकास विभाग ने रूपरेखा खींचा है। अब विकास तेज गति मिलेगी, कवायद शुरू कर दी गई है। जिसके तहत बारादरी और कोडर झील को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाना है। ग्राम प्रधान ने बताया की मंगलवार को ग्रामीण आवास विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्वे किए जाने की जानकारी प्राप्त हुईं है।उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर है।इसके विकास से भविष्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बताया कि राम जानकी मंदिर का सुंदरीकरण व बारादरी में सड़क सीढ़ियां, बोटिंग, साइन बोर्ड स्वागत गेट सेल्फी प्वाइंट, झील की सफाई, सोलर स्ट्रीट लाइट, कोडर को जोड़ने के लिए कोडर झील पर पुल का निर्माण योग गुरु महाराज पतंजलि की जन्मस्थली का विकास हो सकेगा। वहीं पास में पार्वती अरगा पक्षी विहार, इन स्थलों से अयोध्या धाम की दूरी महज 22 किलोमीटर हैं और एयरपोर्ट की दूरी 25 किलोमीटर पड़ रही हैं। गोण्डा जिला मुख्यालय की दूरी महज 25 किलोमीटर है। पर्यटन स्थल बनाए जाने से आसपास के क्षेत्र को रोजगार की संभावनाएं मिलेगी साथ ही भविष्य में बड़ी संभावनाएं होंगी और प्रदेश सरकार की राजस्व बढ़ोतरी होगी। अधिकारियों के द्वारा सर्वेक्षण होने पर आसपास के लोगों में काफी प्रसन्नता है और रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ जाएगी।