बदलता स्वरूप रामगांव, बहराइच। प्राथमिक विद्यालय सुहापारा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती आरती साहू ने किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि विजय कुमार उपाध्याय जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस तरह के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा पर अभिनय,योगा डांस, गीत, एकल नृत्य आदि प्रस्तुत किया। जिसे अभिभावकों व शिक्षको द्वारा सराहना की गई। अभिभावकों ने कार्यक्रम में बढ़ चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अभिभवकों ने भी कई कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जिससे वार्षिकोत्सव में चार चांद लग गया।इस अवसर पर विश्व नाथ पाठक, शशांक सिन्हा, प्रभात श्रीवास्तव, भानु प्रताप मिश्र, वीरेन्द्र कुमार, अतुल कुमार, मेधा त्रिपाठी, ओम प्रकाश गुप्ता, बृज लता मौर्या सहित सैकड़ों अभिभावक व शिक्षक उपस्थित रहे।
