बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की उपस्थिति, पूर्व शिक्षा, हाटकुक्ड मील योजना का क्रियान्वयन एवं टी0एच0आर0 वितरण की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कोलोकेटेड एवं नॉन लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हॉटकुक्ड मील हेतु बर्तन क्रय किये जाने एवं हॉटकुक्ड के संचालन की सूचना प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीयो निर्देश दिया कि अपने परियोजनान्तर्गत न्यूनतम 03 आंगनबाड़ी केन्द्रो का सघन पर्यवेक्षण करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने एवं हॉटकुक्ड मील के संचालन की जॉच करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही प्रत्येक दिवस समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा अपने परियोजना के अन्तर्गत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हॉटकुक्ड मील बनने और कितने बच्चों द्वारा हॉटकुक्ड मील ग्रहण किया गया इसकी सूचना दी जायेगी। को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हॉटकुक्ड मील के नियमानुसार संचालन हेतु बेसिक षिक्षा विभाग को पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीगण उपस्थित रहे।
