बदलता स्वरूप गोंडा। बीती रात स्टेशन रोड स्थित लोहिया धर्मशाला में अज्ञात कारण से लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताते चलें कि गोंडा बलरामपुर रोड स्थित लोहिया धर्मशाला के पिछले हिस्से में फर्नीचर का एक कारखाना चल रहा था, जिसमें तरह-तरह के फर्नीचर बनाए जाते थे बीती रात 1:00 बजे करीब एकाएक पिछले हिस्से में आग की लपटे उठने लगी, बगल में बने आनंद निवास के केयरटेकर ने जब आग की लपटे देखी तो शोर मचाना शुरू किया इस पर तत्काल ही धर्मशाला मलिक विपिन लोहिया ने फायर ब्रिगेड को सूचना प्रदान की। आग लगने की सूचना मिलते ही आधे घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई किसी तरह शटर खोल कर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाने की मशक्कत शुरू की। कारखाने में तमाम प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था जिसको बुझाने के लिए दमकल की चार-पांच गाड़ियां ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। बताते हैं कि आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि ऊपर की लगी सीमेंट चादर की छत पिघल कर नीचे गिर पड़ी। लगभग 3 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका इस घटना में किसी प्रकार कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन कारखाने में रखा लाखों का फर्नीचर व तमाम मशीनरी जलकर खाक हो गई। वही इस दौरान विद्युत आपूर्ति भी ठप रही।