सर्राफा एसोसिएशन कर्नलगंज ने एसपी को बुके भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया

बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में थाना कर्नलगंज पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा सर्राफा लूट की घटना का सफल अनावरण एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दृष्टिगत वादी विश्वनाथ शाह, महेश कुमार मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा (अध्यक्ष) सर्राफा एसोसिएशन करनैलगंज व अन्य पदाधिकारी गण अरुण वैश्य, अरुण बाथम, रितेश सोनी, विजय साहू आदि द्वारा कैंप कार्यालय पर भेंट कर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा एसओजी व सर्विलांस टीम को घटना का खुलासा कर जनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का भाव पैदा करने के दृष्टिगत बुके भेंट कर सम्मानित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित व्यापारी बंधुओं को गोण्डा पुलिस का मनोबल बढ़ाने एवं उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद कर आभार प्रकट किया गया।