गोण्डा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला कारागार गोण्डा में गरीब असहाय बंद कैदियों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग संयोजक शारदा कांत पांडे के नेतृत्व में नवरात्र अष्टमी के दिन माता रानी का व्रत रखने वाले व अन्य कैदियों को फलाहार कराया गया। सभी कैदियों को नवरात्र व्रत के महत्व को बताया गया, कटरा कुटी धाम के महंत स्वामी चिन्मयानंद जी ने बताया अच्छा कार्य अच्छा विचार रखने से सारे संकट दूर हो जाएंगे।
विश्व हिंदू परिषद के धर्मेंद्र ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। फलाहार के वितरण कार्यक्रम में अनुपम पांडे , बंशीधर पाठक ,सुनील , दुबे आकाश सागर ,बब्बू शुक्ला , ननके दुबे आकाश मिश्र करुणेश जी विजय दुबे नीलम मिश्रा बीनू सिंह आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal