कल ई-रिक्शा से आज बाइक चलाकर लिया जायजा
गोंडा। पूरे नगर की सुरक्षा, साफ-सफाई एवं लायन ऑर्डर नगर मजिस्ट्रेट ही संपादित करते हैं। वहीं ऊपर से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष का भी चार्ज हो तो दोगुनी जिम्मेदारी बनती है। यही हाल है हमारे यहां नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता जी की, जिन्हें नगर का प्रथम का नागरिक भी माना जाता है। आज प्रातः काल रामनवमी व रमजान के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता अपने आवास से बाइक चलाकर सफाई स्थलों पर पहुंच निरीक्षण कर जायजा लेने लगे। पता चलते ही संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर चुस्त एवं दुरुस्त दिखे। वहीं कल प्रातः नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने ई-रिक्शा से सफाई स्थलों पर पहुंचकर गहनता से निरीक्षण की थी। अधिकारियों द्वारा इस प्रकार निरीक्षण किया जाना दशकों बाद देखने को मिला है क्योंकि दशकों पूर्व तमाम आईएएस, आईपीएस, पीसीएस अधिकारी साइकिल से, रिक्शे से, पैदल एवं एक आम आदमी के रूप में औचक निरीक्षण करते रहते थे, जिससे उनके अधीनस्थ कर्मचारी चुस्त और दुरुस्त रहा करते थे।
नगर मजिस्ट्रेट के इस प्रकार के भ्रमण से पूरे शहर में सफाई कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वह अपने अपने क्षेत्र को साफ सुथरा एवं चमकाने में लगे हैं क्योंकि पता नहीं कब और कहां किस रूप में पहुंच जाएं नगर मजिस्ट्रेट। सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं दिखनी चाहिए, ऐसा सफाई निरीक्षकों एवं सफाई नायकों को चेतावनी भी दी। भ्रमण के दौरान अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा, सफाई निरीक्षक संदीप तिवारी व काजी हाशिम रसूल, सफाई नायक सिकंदर, सफाई नायक अरविंद, सफाई नायक अर्जुन आदि अपने अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहे।
