थोड़ी देर रूको राम तमन्ना यही है-जूली सिंह

बदलता स्वरूप गोंडा। श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित स्टेशन रोड स्थित श्री नूरा मल मंदिर पर श्री बालाजी महोत्सव आयोजन में बुधवार रात्रि बालाजी का रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें भजन की शुरुआत राघव पंडित ने किया। उन्होंने गाया” सारे तीरथ धाम आपके चरणों में हे गुरू प्रणाम आप के चरणों में …. उसके बाद कानपुर से भजन गायिका रूचि किंकर ने भजनों की हाजिरी लगाई भजनों में भक्ति कर ले मुसीबत में काम आयेगा ..बाबा की भक्ति जो दिल में नहीं तो माथे चंदन लगाने से क्या फायदा.. मेहंदीपुर की महिमा….. करते हैं सबका भला अपने द्वारा से… नवमी को रामचंद्र ने जन्म लिया…श्याम घनी मेरा ब्यूटीफुल और शिव तांडव स्तोत्र पर भक्त भावविभोर हो गये।उसके बाद प्रयागराज से चलकर आईं सुप्रसिद्ध भजन गायिका जूली सिंह ने भजनों का गुणगान किया उन्होंने गाया , मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है… मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम…पकड़ लो हाथ बनवारी नही तो डूब जायेंगे . अब कभी राम मेरे बनवास नही जायेंगे ..थोड़ी देर रूको राम तमन्ना यही है अभी मैंने जी भर कर देखा नहीं है …. श्री राम की गली में तुम जाना वहा मिलेंगे हनुमाना …राम सियाराम सियाराम जय जय राम,मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम…श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में .आदि भजनों पर भक्तजन खूब झूमे। उसके बाद भजन गायक संदीप मस्ताना ने भी भजनों की हाजिरी लगाई। कमेटी के सदस्या रिंकी रस्तोगी द्वारा भजन गायिका रूचि किंकर और पूजा आर्य एवं श्रृद्धा कुशवाहा ने संयुक्त रूप से भजन गायिका जूली सिंह को दुप्पटा पहनाकर और श्री मेहंदीपुर बालाजी का फोटो देकर सम्मानित किया गया। मंदिर के प्रांगण में श्री मेहंदीपुर बालाजी का दरबार बहुत ही भव्य सजा हुआ था। सभी भक्तों ने बालाजी का दर्शन किया और बाबा का आशीर्वाद लिया। मेहंदीपुर बालाजी धाम से चलकर आए गुरुवर श्री अरविंद शर्मा जी दरबार में मौजूद रहे।और और इधर श्री कथा वाचक श्री रविशंकर गुरु भाई भी मंदिर के प्रांगण में रात्रि जागरण में उपस्थित रहे।और बीच-बीच में राजा छलिया झांकी ग्रुप द्वारा झांकी की प्रस्तुति दी गई जो बहुत ही मनमोहक रही। इस दौरान श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार के सुनील कुमार रस्तोगी, प्रतीक टंडन, गौरव रस्तोगी, शानू कसौधन , बीनू कुशवाहा,अजय कसौधन, अंकित मिश्रा,अनुराग शर्मा,अभिषेक गुप्ता,चन्दन आर्य, आलोक सिंह , विवेक सिंह,अभिनाश गुप्ता,शुभम कसौधन,अमन वर्मा, सत्यम गुप्ता,राम शंकर कसौधन वेद प्रकाश सोनी, गौरव गुप्ता, सोमनाथ रस्तोगी, राजू सोनी, निखिल कसौधन, शंकर कुशवाहा, अनूप कुशवाहा, अमन रस्तोगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।