गोण्डा। अंकित तिवारी आयकर अधिकारी (टी.डी. एस) -2, लखनऊ , ने आज डी आई जी स्टांप कार्यालय गोंडा में जनपद बलरामपुर, गोंडा श्रावस्ती, व बहराइच जनपद के समस्त ए आई जी स्टांप एवं सब रजिस्ट्रार ऑफिसर्स के साथ 50 लाख से अधिक की संपत्ति की खरीद पर 1% की स्रोत पर कर कटौती/संग्रहण (टी.डी. एस) के सन्दर्भ में सेमिनार का आयोजन किया गया।
आयकर निरीक्षक आशीष कुमार आनंद (टी.डी.एस.) लखनऊ के द्वारा आयकर अधिनियम की धारा 194 IA के बारे में बताया गया।इस अवसर पर आनंद प्रकाश मिश्रा डी आई जी स्टांप, (देवीपाटन मंडल ) गोंडा व उक्त जनपद के समस्त ए आई जी स्टांप अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal