नेशनल पब्लिक स्कूल में परीक्षा फल वितरण समारोह संपन्न

नगर के बरियार पुरवा स्थित नेशनल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह विद्यालय के प्रबंधक एसपी गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश, उपप्रधानाध्यापिका श्रीमती मीना सिंह के द्वारा कक्षा में प्रथम स्थान, दितीय स्थान, तृतीय स्थान, प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नर्सरी कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र विनायक वर्मा प्रथम, दिव्यांशी दितीय,महिमा कौशल तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम कक्षा में पल्लवी साहू को प्रथम स्थान, एलिशबा को द्वितीय स्थान, आवेश अली को तृतीय स्थान, कक्षा 2 में रिद्धि कसौधन प्रथम स्थान, शगुन विश्वकर्मा द्वितीय स्थान, सचिन कश्यप तृतीय स्थान, कक्षा 3 में आफिया आजाद को प्रथम स्थान, संजना विश्वकर्मा को द्वितीय स्थान, और माही सोनी को तृतीय स्थान, कक्षा 4 में निहारिका साहू को प्रथम स्थान, रोहित गुप्ता को द्वितीय स्थान, नंदिनी साहू को तृतीय स्थान, कक्षा 5 में श्रद्धा गुप्ता को प्रथम स्थान, अनन्या द्विवेदी को द्वितीय स्थान, अंजलि साहू को तृतीय स्थान, कक्षा 6 में साक्षी साहू को प्रथम स्थान, उर्वशी गुप्ता को द्वितीय स्थान, अल्तमस को तृतीय स्थान, कक्षा 7 में कोमल पांडे को प्रथम स्थान, अनन्या सिंह को द्वितीय स्थान, खुशी मोदनवाल को तृतीय स्थान, कक्षा 8 में अंजली सिंह को प्रथम स्थान, तमन्ना गुप्ता को द्वितीय स्थान और हर्षित गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि आज के बच्चे कल के उज्जवल भविष्य और आने वाले भारत के नव निर्माता हैं। इसलिए शिक्षकों को आह्वान किया कि बच्चों को संस्कार, शिक्षा,देकर उनका नैतिक और बौद्धिक रूप से विकास कर स्वस्थ नागरिक बनाएं। विद्यालय की प्रधानाचार्य वेद प्रकाश ने अभिभावकों को बताया कि इस वर्ष इस विद्यालय में दैनिक एवं आवासीय बच्चों हेतु भी सुविधा प्रदान की गई है। आप सभी अपने बच्चों को प्रवेश दिलाकर उनके अंदर शैक्षिक, बौद्धिक, संस्कारिक शिक्षा देकर उनके सर्वांगीण विकास करें। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानध्यापिका मीना सिंह, पवन कुमार श्रीवास्तव, दीपक मंडल, श्याम जी मिश्रा, काजल गुप्ता, आंचल गुप्ता,दीक्षा तिवारी, मोहिनी, निधि, अनुराधा सिंह, शिल्पी अग्रवाल, पुष्पा जायसवाल, आरती गुप्ता और मंजू देवी सहित विद्यालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।