धूम धाम से मनाया गणगौर महोत्सव …

बदलता स्वरूप गोंडा। गुरुवार को रानी बाजार स्थित श्रीरामजानकी मारवाड़ी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा द्वारा धूमधाम से गणगौर महोत्सव मनाया गया। जिसमें सुबह सभी महिलाएं अपने अपने घर से गणगौर माता जी को लेकर मंदिर प्रांगण में एकत्र हुईं जहां पर सभी नवविवाहित महिला दीपाली शाह,अंजलि अग्रवाल,चंचल गोयल, नविका नेवटिया, पल्लवी शर्मा के अलावा समाज की सभी महिलाओं ने पूजन पाठ किया और अपने पति के लम्बी दीर्घायु होने की कामना की। उसके बाद गणगौर महोत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं का मारवाड़ी गीतों पर नृत्य हुआ। इसके अलावा समाज की महिलाओं सहित सास सबिता-और बहू चंचल ने मंच पर गणगौर माता जी की भजनों पर एक साथ नृत्य किया।महिलाओं के लिए वन मिनट शो का कार्यक्रम हुआ। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।और बीच-बीच में सरप्राइज प्रश्नोत्तरी का भी कार्यक्रम हुआ।सही जवाब देने वाले को मंडल द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया क्या।और भारतीय वेशभूषा में कल्चर वाक का विशेष आकर्षक केन्द्र रहा। महिला मंडल द्वारा हाउजी गेम भी हुआ।मंदिर परिसर में साड़ी सूट,कपड़े, आइसक्रीम एवं खाने पीने के स्टाल लगाए गए थे जिसमें सभी महिलाओं ने व्यंजन का खूब लुफ्त उठाया इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला मंडल की प्रांतीय सदस्य नीलम जैन, शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग ,सविता गोयल, गायत्री माहेश्वरी ,भावना सोमानी, सरिता महेश्वरी,रीता काबरा, प्रेमलता सिंघल ,संगीता अग्रवाल, ज्योति शर्मा ,सुप्रिया सिंघल, सोनम अग्रवाल, अंशु पचेरिया ,अनीता नहरिया,संगीता भावसिंहका,भावना सोमानी,पुष्पा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल के अलावा व्यवस्थापक एवं प्रांतीय पदाधिकारी विकास जैन, मुकेश नहरिया, शैलेंद्र गोयल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।