प्रसिद्ध पीठ श्री अशर्फी भवन में श्री राम जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

अयोध्या। प्रसिद्ध पीठ श्री अशर्फी भवन में श्री राम जन्मोत्सव बड़ा धूमधाम से मनाया गया आज प्रातः काल राम कृतु स्तंभ में विराजमान भगवान श्री सीताराम का सपरिवार सरयू जल गो दुग्ध पंचामृत सर्व औषधी एवं फल के रस 21 रजत कल शो से दिव्यअभिषेक जगदगुरू स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज ने किया अभिषेक की विशेषता बताते हुए कहा हम सभी जीव प्रभु के अंश हैं और भगवान ही हमारे अंशी हैं प्रभु सत्ता के बिना हम सभी जीव अधूरे हैं। महाराज जी ने श्री राम जन्म की कथा सुनाते हुए कहा संपूर्ण मानव जाति को मनुष्यता की शिक्षा देने के लिए प्रभु श्री अवध में मनुष्य रूप में अवतरित होते हैं राम जी के अद्भुत चरित्र हैं प्रभु राम के जैसा भ्रातृत्व प्रेम प्रभु राम जी के जैसा वैराग्य प्रभु राम जी के जैसा वात्सल्य राम जी के जीवन चरित्रों को हम यदि एक चरित्र भी अपने अंदर आत्मसात कर लें तो भयंकर कलयुग में भी हम सभी जीव स्वस्थ प्रसन्न रह सकते हैं। तेलंगाना के एमएलए विधायक जनार्दन रेड्डी की धर्मपत्नी यमुना रेडी दक्षिण भारत से श्री राम प्रभु के अभिषेक में सम्मिलित हुई। मध्यान्ह काल में प्रभु के जन्म उत्सव की बधाई गायन हुआ, महाराज जी ने सभी भक्तों को बधाई वितरित की। सभी भक्तजन अवध में आनंद भयो जय रघुवर लाल की भजनों पर सुंदर नृत्य किया। मध्यान्ह में वृहद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। राधेश्याम खेतान कोलकाता, जेठमल बजाज अलीपुरद्वार, श्रीमती जमुना रेड्डी तेलंगाना एवं देश के विभिन्न राज्यों से पधारे हुए सभी भक्तजन भाव विभोर हो गए।