सपा महानगर कार्यालय पर पूर्व मंत्री ने महानगर और विधानसभा कमेटी की संयुक्त बैठक की

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। आज समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने महानगर और विधानसभा कमेटी की बैठक की बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ने किया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी के शासन में महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है उन्होंने कहा सभी पदाधिकारी गण गांव में चौपाल लगाकर समाजवादी पार्टी सरकार में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें जिससे समाजवादी पार्टी के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत सुनिश्चित हो महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा सभी जोन प्रभारी अपने सभी सेक्टर प्रभारी से मिलकर बूथ अध्यक्षों के साथ लेकर अपने- अपने वार्डों में अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें महानगर राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव प्रदेश सचिव रामअचल यादव महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, ,विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव उपाध्यक्ष संजय वर्मा, नागेश्वर नाथ कोरी, राकेश पांडे, सचिव शक्ति जायसवाल शंकरजीत यादव, जगन्नाथ यादव अभय दत्त दुबे, अंसार अहमद बबन, रामनेवल पाल गौरव पांडे,शिक्षक सभा महासचिव डॉ घनश्याम यादव ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़ गोपीनाथ वर्मा, जेपी यादव, लाल बहादुर शुक्ला, जगदीश यादव, आशीष वर्मा, राजेश कोरी, अमित यादव, पिंटू तिवारी, सुरेंद्र यादव, उदल यादव, प्रदीप यादव, सूबेदार यादव, राजेश यादव, कन्हैया लाल वर्मा, लल्लन पासवान, राम सवेरे,शमशेर यादव, चंदन वंशराज चौरसिया भगवान दिन निषाद प्रदीप निषाद सुरभान यादव आदि लोग उपस्थित रहे।