सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के थे चचेरे भाई
बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से मनकापुर राजघराने के सदस्य रहे कुंवर विक्रम सिंह का रविवार सुबह हृदयाघात से निधन हो गया। भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के चचेरे भाई कुंवर विक्रम सिंह मनकापुर नगर पंचायत से निर्विरोध चेयरमैन रहे और मनकापुर ब्लॉक की धुसवा चांद सीट से जिला पंचायत सदस्य रहे। रविवार सुबह उनके पैतृक आवास मंगल भवन में अचानक उनको हृदयाघात हुआ और आनन फानन में सीएचसी मनकापुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
दरअसल मनकापुर राजघराने के कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्लन साहब के पोते कुंवर विक्रम सिंह के पिता कुंवर विनय प्रताप सिंह ने पत्नी समेत खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। तब से कुंवर विक्रम अकेले ही मंगल भवन के वारिस थे। पूरे मनकापुर में शोक की लहर
दौड़ पड़ी है। अपने रोबीले चेहरे और कड़क अंदाज के लिए जाने वाले कुंवर 2010 में मनकापुर की धुसवा चांद सीट से जिला पंचायत सदस्य हुए और फिर 2012 में इस्तीफा देकर मनकापुर नगर पंचायत से निर्विरोध चेयरमैन चुने गए. गोंडा जिले की गौरा सीट से कुंवर विक्रम ने 2017 में विधानसभा चुनाव भी लड़ा और राजघराने से बगावत कर अपनी अलग पहचान बनाने की कीशिस की। इस दौरान मनकापुर राजघराने के वारिस और भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह से उनकी दूरियां भी रही। फिलहाल कीर्तिवर्धन और विक्रम सिंह में नजदीकियां बढ़ी थी और लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनाए गए कीर्तिवर्धन सिंह के चुनाव प्रचार अभियान में लगे थे। सुबह जब कुंवर विक्रम अपने आवास मंगल भवन पर बैठे थे उसी समय उनको हृदयाघात हुआ और डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। कुंवर के निधन से मनकापुर राजघराने में शोक की लहर है और मनकापुर इलाके के लोगों में शोक व्याप्त है।