बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने जिले में उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा गिलौला से भिनगा मार्ग के मध्य राप्ती नदी के सिसवारा घाट पर 02 लेन निर्माणाधीन सेतु पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सहायक अभियन्ता राज्य सेतु निगम लिमिटेड विभाग को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन सेतु का गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानक के अनुसार निर्माण कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा निर्माण परियोजनाओं की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। जिससे आम जनमानस को आवागमन में कोई दिक्कत न होने पाये और आवागमन को सुगम बनाया जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को सहायक अभियंता ने अवगत कराया कि गिलौला से भिनगा मार्ग के मध्य राप्ती नदी के सिसवारा घाट पर 2 लेन सेतु व पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह सेतु 273 मीटर लम्बा है, जो यू0पी0 सिड ब्रिज कार्पाेरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई बाराबंकी द्वारा कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य अक्टूबर, 2024 तक पूर्ण कराया जाना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने मैप लेआउट के माध्यम से भी सेतु की जानकारी ली।
इस अवसर पर अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग नीरज सहित अन्य अभियंतागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
