चैत्र रामनवमी के पावन अवसर अयोध्या तीर्थ पुराेहित समाज द्वारा श्रद्धालुओं को निशुल्क शर्बत और जल का वितरण किया गया।

अयोध्या चैत्र राम नवमी के अवसर पर तीर्थ पुरेहित समाज द्बारा श्रद्धालुओं को निःशुल्क शर्बत और जल का बितरण किया गया गुरूवार की सुबह पुराेहित समाज मुखिया राजेश पांडेय के संयोजन में एक स्टाल श्रीराम अस्पताल के सामने लगा। जहां पर श्रद्धालुओं को नींबू का शर्बत व जल बांटा गया। लाखाें श्रद्धालुओं ने स्टाल पर पहुंचकर शर्बत एवं जल पीकर अपनी प्यास बुझाई। श्रद्धालु बहुत ही अभिभूत दिखे। उन्होंने अयोध्या तीर्थ पुराेहित समाज काे बहुत-बहुत साधुवाद दिया और भूरि-भूरि प्रशंसा की। शर्बत व जल वितरण का सिलसिला सुबह से प्रारंभ हाेकर देर शाम तक चलता रहा। तब तक कई लाख श्रद्धालु शर्बत और जल पीकर अपनी प्यास बुझा चुके थे। इस अवसर पर अयोध्या तीर्थ पुराेहित समाज के मुखिया राजेश पांडेय ने कहा कि इस नेक कार्य समस्त पुराेहिताें का याेगदान है। इतनी भीषण गर्मी में प्यासे काे पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है। इसमें शामिल हाेकर सभी पुण्य के भागीदार बनें। इस कार्य में सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। खासकर सामर्थ्यवान लाेग इस नेक कार्य में आगे आएं।

इस माैके पर पुराेहित समाज के शंभूनाथ पांडेय, रामनाथ पांडेय, ननकू पांडेय, नंदलाल पांडेय, स्वामी कालिकानंद, संतोष पांडेय, कर्मराज पांडेय, प्रदीप पांडेय, छाेटू पांडेय, धर्मराज पांडेय, सुनील पांडेय, दिलीप पांडेय, राहुल पांडेय, विशाल पांडेय, माेनू पांडेय, अतुल पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, महंगूलाल पांडेय, अमित पांडेय, संजीव सिंह, श्रवण पांडेय, रामकृष्णा, तुफानी, पंकज, निर्मल, रामबरन पांडेय, रंजीत पांडेय, जुगुनू पांडेय, अवनीश पांडेय, पतिराम पांडेय, दिवाकर पांडेय आदि माैजूद रहे।