बदलता स्वरूप गोंडा। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर भव्य भंडारे का आयोजन 23 अप्रैल 2024 को रेलवे स्टेशन गोंडा के सामने श्री हनुमान जी जन्मोत्सव समारोह सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष पवन जायसवाल, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, महासचिव बच्चा जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विगत 15 वर्षों से लगातार भंडारा किया जा रहा है। जिसमें ट्रेन की यात्रा कर आए भूखे, प्यासों को प्रसाद रूप में हजारों की संख्या में लोगों को भोजन कराया जाता है। इस भंडारे में रेल कर्मियों, वेंडरों व सतई पुरवा सहित क्षेत्र वासियों का विभिन्न प्रकार से सहयोग किया जाता है। भंडारा प्रातः 10:30 बजे से शुरू होकर हरि की इच्छा तक चलता रहेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal