आगामी चुनाव के दृष्टिगत एसपी विनीत जायसवाल ने मतदान केदो का किया निरीक्षण

बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में पांचवे चरण (20 मई) को प्रस्तावित निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना को0 नगर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले मतदान केन्द्रों/बूथो की समुचित मूलभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया तथा मतदान केन्द्रों/बूथों के आस-पास की एरिया का ड्रोन कैमरें से निगरानी करवायी गयी। एसपी द्वारा स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर आस-पास की हो रही गतिविधियों के विषय में जानकारी हासिल की गयी तथा मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को चिन्हित किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली नगर राजेश सिंह द्वारा बताया गया कि संवेदनशील इलाकों के सभी संभावित ट्रबल मेकर्स को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित संभ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अराजक तत्वों के विषय में विस्तार से जानकारी की गई तथा अवगत कराया गया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है तथा चुनाव में गड़बड़ करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगो पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दे, अफवाह फैलाने वाले तत्वो पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालो लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
जनपद गोण्डा में पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होना प्रस्तावित है। नामाकंन प्रक्रिया दिनांक 26.04.2024 से 06.05.2024 तक होना प्रस्तावित है। एसपी द्वारा नामाकंन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा, क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्र0नि0 को0 नगर राजेश कुमार सिंह, प्र0नि0 परसपुर प्रदीप शुक्ला, प्र0नि0 महिला थाना अनीता यादव, थानाध्यक्ष खरगूपुर दिनेश सिंह, थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रतिभा सिंह तथा 06 निरीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है।