धरती के श्रृंगार रूपी पेड़ को अधिक लगाने से पूरा होगा पृथ्वी दिवस का उद्देश्य – संदीप पटेल

डॉ0 हीरालाल पटेल के निर्देशन के क्रम में धूम धाम से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। अध्यक्ष एवं प्रशासन ग्रेटर शारदा सहायक समादेश डॉ0 हीरालाल पटेल के निर्देशन के क्रम में आज विश्व पृथ्वी दिवस मनाने का निर्देश के अनुसार मनाया गया l डॉ 0 हीरालाल पटेल जी द्वारा प्लास्टिक मुक्त पृथ्वी , जलवायु परिवर्तन , वृक्षारोपण , और जल सरक्षण जैसे मुद्दो पर हमेशा कार्य करते रहते है l ताकि पृथ्वी साफ और और हरी भरी रहे । विश्व पृथ्वी दिवस का कार्यक्रम भूमि संरक्षण इकाई एवं उप निदेशक कार्यालय सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग अयोध्या के अध्यक्षता में निःशुल्क गुरुकुल महाविद्यालय रामपथ अयोध्या में आयोजित किया गया l इस अवसर पर सहायक भूमि संरक्षक निरीक्षक संदीप पटेल ने अपने अभिभाषण में कहा कि शुरू में इस दिन को मनाने का उद्देश्य पृथ्वी का सम्मान करना था और 22 अप्रैल 1970 को पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में पृथ्वी दिवस मनाया गया था । 1990 में डेनिस हेस ने विश्व स्तर पर इस दिन को मनाने का प्रस्ताव रखा था l इसमें 141 देशों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l श्री पटेल ने कहा कि आज हम सभी को इस धरती माता के श्रृंगार रूपी पेड़ को अधिक से अधिक लगाने की जरूरत ताकि पृथ्वी हमेशा हरी भरी रहे l यही नहीं हमें जल को भी जितनी जरूरत हो उतना ही प्रयोग करना चाहिए l वास्तव में हमें पृथ्वी दिवस पर ही कार्यक्रम तक ही नहीं सीमित रखना है l हम सबको प्रतिदिन अपने अपने दायित्व को निभाना चाहिए तभी पृथ्वी दिवस मनाने का असली उद्देश पूरा होगा । प्रदीप कुमार दुबे ने संबोधन में कहा कि पृथ्वी दिवस हमें एक उत्सव के रूप मनाने की अवश्यकता है l जिस पृथ्वी से हम जीवन यापन कर रहे है उसको हमें स्वच्छ रखने की जरूरत है ताकि प्रदूषण कम से का हो और हम वेहतर जीवन यापन कर सके l जब तक हम पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त नही करेगे तब तक उद्देश्य अधूरा रहेगा । विश्व पृथ्वी दिवस मनाने के अवसर पर। अरुण कुमार मिश्रा , विकास कुमार शर्मा, अश्वनी कुमार सिंह, संदीप , पंच देव पांडेय , प्रदीप कुमार दुबे , आशीष कुमार , रामदेव वर्मा, विनय कुमार, लव कुमार , वीरेंद्र कुमार पाण्डेय , उमा दयाल मिश्रा , राजेंद्र कुमार तिवारी, राम प्रकाश चौबे , श्रवण कुमार मिश्र , राम किशोर झा , राजेंद्र कुमार सिंह शशिकांत दास, देवब्रत मिश्र , अरुण शास्त्री , राजेश सिंह, प्रियांशु तिवारी , सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ।