महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। श्री महराज महाराज श्री सीताराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंदिर में आयोजित भव्य भंडारे का आयोजन किया गया l भंडारे का आयोजन शत्रुघ्न निवास मध्यदेशीय मंदिर झुनकी घाट अयोध्या धाम में चन्द्रेश्वेर प्रसाद दास मुख्य उपाख्य डॉ0 सी0 पी0 गुप्त सह महान्त/अध्यक्ष सन्त गणीनाथ सन्त पलटू दास ट्रस्ट सम्बद्ध भारतीय वैश्य महासभा महन्थ पवन कुमार दास शास्त्री मानस के निर्देशन में किया गया । महन्थ पवन कुमार दास शास्त्री मानस ने कहा कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है । अयोध्या मे एक मात्र शात्रुघन मंदिर है जो काफी मसहूर है । विशाल भंडारे में काफी संत महंत और आम जनों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
