हनुमान जन्मोत्सव पर गोंडा जंक्शन के सामने हुआ भव्य भंडारा

बदलता स्वरूप गोंडा। श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर रेलवे स्टेशन गोंडा जंक्शन के सामने बड़े ही धूमधाम से भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय भक्तगण सहित हजारों रेल यात्रियों ने प्रसाद ग्रहण किया। सर्वप्रथम मारुतिनंदन हनुमान जी की पूजा अर्चना की गयी। पूजा अर्चना के बाद सुबह 10.30 बजे से भंडारे का आयोजन शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। भंडारे के आयोजन में समिति के अध्यक्ष पवन जायसवाल, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, महासचिव बच्चा जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव, पेंशनर्स कल्याण संस्था के केबी सिंह व अनिल श्रीवास्तव एवं पूर्वोत्तर रेलवे के ठेकेदार गोपाल जायसवाल, अजय मित्तल, रवि जायसवाल, वसंत नेवटिया, राजेश जायसवाल, पंकज सिन्हा, आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह डीसीआई विनोद कुमार शुक्ला, प्लेटफॉर्म निरीक्षक केएल यादव, प्रज्वल कुमार सिंह, विपिन पांडे, अभय सिंह, अरविंद मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, जयप्रकाश जेपी, आशीष चौधरी टीटी, समरपाल यादव, अमित पांडे, हेमंत पाठक, रोहित तिवारी, शेषनारायण गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम, रविंद्र जायसवाल, बृजेश सिंह, संजय मद्धेशिया आदि का विशेष सहयोग रहा। वहीँ हजारों की संख्या में लोगों ने पूड़ी, सब्जी, चावल व बूंदी के रूप में प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद समाप्त होने के उपरांत भी हजारों यात्रियों को समिति की ओर से शीतल जल ग्रहण कराया गया। मौजूद लोगों ने इस तरह के आयोजन की प्रशंसा की कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए।