बदलता स्वरूप गोन्डा। श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवक परिवार समिति गोंडा द्वारा 11वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और उधर श्री मेहंदीपुर बालाजी का विशाल रात्रि जागरण का आयोजन भी किया गया जिसमें भजनों की शुरुआत गणेश वंदना से भजन गायक गितेश प्रकाश ने किया। उसके बाद भजन गायक रोहित शर्मा दीपक ने बालाजी,बाबा श्याम जी के भजनों की हाजिरी लगाई। एवं मनीष बजरंगी लखनऊ द्वारा झांकी का आयोजन भी किया गया ।यह आयोजन बड़गांव पुलिस चौकी स्थित शारदा देवी मैरिज लॉन में हुआ इस कार्यक्रम में श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवक परिवार समिति के सेवक प्रेम गोयल ,अजय अग्रवाल ,शिव शंकर सोनी, डॉ अभय श्रीवास्तव,राजेंद्र जायसवाल, अमित सोमानी, रंजीत पटवा, संतोष सोनी, संतोष अग्रवाल ,अमरनाथ गुप्ता , महंत शम्भू मोदनवाल सहित आदि कई लोग मौजूद रहे। उधर श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा हनुमान जयंती पर मालवीय नगर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है । हनुमान जयंती पर मंदिर के प्रांगण पर 21 किलो का केक काट कर भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।। उसके बाद सभी भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार रस्तोगी,शानू कसौधन, प्रतीक टंडन,गौरव रस्तोगी,अजय कसौधन,बीनू कुशवाहा,गौरव गुप्ता,अंकित मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।उधर नवीन गल्ला मंडी के हनुमान मंदिर पर सुन्दर कांड का पाठ हुआ उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान विकास जैन,सचिन पचेरिया, श्याम केडिया, मनीष केडिया,अनिल मित्तल, मुकेश नहारिया सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।उधर ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में भी हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। यहां पर भी सुंदर कांड पाठ हुआ। उसके बाद भजन कीर्तन हुआ। कार्यक्रम के दौरान तमाम भक्तगण मौजूद रहे।
