बूथों पर मौजूद रहें सभी न्यूनतम सुविधाएं-जिला निर्वाचन अधिकारी
बदलता स्वरूप गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने विधानसभा मनकापुर के अंतर्गत आने वाले कई बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरी सहित कई अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथों में मूलभूत सुविधाओं बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई, छाया व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को कड़े निर्देश दिए हैं कि मतदान से पहले सभी पोलिंग बूथों में साफ सफाई तथा मतदाताओं के आने-जाने हेतु सुगम रास्ता एवं लाइट, पानी, सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं तैयार करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, ट्रेनी पुलिस क्षेत्राधिकारी नित्या गोस्वामी, थानाध्यक्ष वजीरगंज, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान तथा बीएलओ सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal