बदलता स्वरूप गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होना प्रस्तावित है। जिसका नामाकंन दिनांक 26.04.2024 से 06.05.2024 तक होना प्रस्तावित है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा द्वारा नामाकंन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर पर लगे बैरिकेटिंग को चेक किया गया तथा मतगणना ड्यूटी पर लगे पुलिस प्वाइंटो को चेक कर सम्बन्धित को सम्पूर्ण नामाकंन स्थल की प्रत्येक दिन एण्टी सबोटाज चेकिंग तथा नामाकंन स्थल के आस-पास सादे वस्त्रों में वाचर्स की तैनाती तथा नामाकंन कक्ष के मुख्य गेट पर डी0एफ0एम0डी0/एच0एच0एम0डी0 द्वारा जांच हेतु निर्देशित किया गया। समस्त नामाकंन परिसर की निगरानी ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी करवाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी तरबगंज, क्षेत्राधिकारी मनकापुर, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में 07 थाना प्रभारी सहित कुल 180 अधि0/कर्मचारीगणों की दंगानियंत्रण उपकरण सहित ड्यूटी लगायी गयी है । जिनके द्वारा सम्पूर्ण नामाकंन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करवाया जायेगा। उक्त अवसर पर सीटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक नित्या गोस्वामी, प्र0नि0 को0 नगर राजेश सिंह सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
मीडिया सेल, गोण्डा।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal