पूर्व मंत्री के नेतृत्व में महानगर कमेटी अयोध्या ने किया आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में जनसंपर्क

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में महानगर कमेटी अयोध्या ने आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में जनसंपर्क कर गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए जनता से वोट की अपील की,जनसंपर्क से पहले पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम व उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने अंबेडकर पार्क में डा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ती पर माल्यार्पण किया, इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करना चाहती है, भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है, घरेलू चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं, जनता भाजपा के झूठे वादों को जान चुकी है इस लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जनता जिताकर सांसद बनाने का काम करेगी।। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर अमित प्रसाद,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, आकीब खान,महानगर सचिव वीरेंद्र गौतम,सूर्यभान यादव,पार्षद रामभुवन यादव, जगत नारायण यादव, अर्जुन यादव सोमू, राम अजोर यादव, अम्बेडकर वाहिनी महानगर अध्यक्ष शिव शंकर शिवा, अजय यादव, ऋतुराज सिंह, जे पी यादव, संजीत सिंह, अमन सागर, बृजलाल पासी, इश्तियाक खान , सुरेन्द्र यादव, ओ पी राव इत्यादि लोग मौजूद रहे।