लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री ने वितरित की सिलाई मशीन

बस्ती। जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त दिव्या शुक्ला, रीशा देवी, ईश्वर चन्द, सोनम कुमारी, अंकिता उपाध्याय, रेखा उपाध्याय, अनुपमा शुक्ला, कुमारी रूचत, नीरू, साधना शुक्ला, नीलम, शालिनी निषाद, पूजा गुप्ता, अंशिका, शारदा देवी, पुनीता देवी, रेखा, नंदिता, वंदना देवी, अंकिता पाण्डेय, नैन्सी गौड, सिरताजी, पल्लवी कुमारी, रीता एवं लक्ष्मी को सिंगल सिलाई मशीन वितरित किया। उन्होने लाभार्थियों को शुभकामना दिया तथा विश्वास व्यक्त किया कि इससे उनकी आर्थिक उन्नति हो सकेंगी।

इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र कुमार, विवेक चाधरी तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहें।