बदलता स्वरूप श्रावस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में ई0वी0एम0 एवं वीवीपैट मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप जनपद श्रावस्ती में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु समस्त कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जा रही हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/उपजिलाधिकारी अरूण कुमार, सहायक प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0-वी0वी0पैट/ उप निदेशक कृषि कमल कटियार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निगम प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी के सर्वजीत यादव, जिला कोषाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी विनोद कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस चन्द्रपाल सहित अन्य दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
