बदलता स्वरूप गोंडा। स्थानीय सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा में मतदाता जागरूकता हेतु विद्यालय में हेड बॉय व हेड गर्ल चयन हेतु चुनाव कराया गया, जिसमे बच्चो ने वोट दिए वोट की प्रक्रिया प्रशासनिक वोट प्रक्रिया के आधार पर रखी गई। जिसमे विद्यालय के हेड बॉय व हेड गर्ल ने नामांकन पत्र भरा, सभी बच्चो से अपील की अन्य बच्चो ने पुलिस, डाक्टर, पीठासीन अधिकारी, मीडिया,चुनाव आयोग का किरदार निभाया जिससे अन्य बच्चो को जानकारी भी प्राप्त हुई । विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ परमिंदर संधू ने ऐसे आयोजनों की उपयोगिता बताते हुए बताया कि इस माध्यम से बच्चों में मतदान के प्रति जागरूकता आएगी साथ ही साथ में अपने अभिभावकों से साझा कर उनको भी मतदान देने हेतु प्रेरित करेंगे l बच्चों में लीडरशिप के गुण भी विकसित होंगे ।और वे अपनी जिम्मेदारियों को भी समझेंगे। हेड बॉय हेतु सूरज सोनी, शिवांश, विभू पाठक व हेड गर्ल हेतु अनुष्का सिंह, श्रद्धा पाण्डेय, समृद्धि ने चुनाव लडा। उक्त अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षकों ने भी मतदान किया।
