बदलता स्वरूप गोंडा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर एवं सेक्टर ऑफिसर, समस्त बीडीओ, समस्त बीईओ के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। निर्वाचन आयोग के निर्देशों से विधिवत अवगत कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराना उनकी व भारत निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है। इसके लिए आवश्यक है कि आयोग के निर्देशों के क्रम में पहले से ही व्यवस्था दुरूस्त करा ली जाएं। उन्होंने सभी सेक्टर ऑफिसर को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने सेक्टर अन्तर्गत सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर अपने रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से हर हाल में रिपोर्ट भिजवा दें। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बतौर रिटर्निंग ऑफिसर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रदत्त शक्तियों के बारे में विस्तार से बताते हुए निष्पक्ष व निर्भीक निर्वाचन सम्पन्न कराने की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदेय स्थलों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं जैसे विद्युत कनेक्शन, पेयजल, रैम्प, फर्नीचर, आवागमन मार्ग आदि अन्य आवश्यक चीजें प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करा ली जाएं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, एक्सईएएन विद्युत राधेश्याम भाष्कर, समस्त एसडीएम/रिटर्निंग आफिसर, एआरओ, एईआरओ तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
