सगरा सुन्दरपुर।क्षेत्र के हनुमत निकेतन रघवापुर धाम पर राम जन्मोत्सव नवमी के पवित्र पर्व पर क्षेत्र वासियों के कल्याण के उद्देश्य से मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष दिनेश मिश्र के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा की शुरुआत धाम में भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात लक्ष्मणपुर बाजार,बाबूगंज बाजार, भदारी कला से होते हुए संगम चौराहा व स्थानीय बाजार से वापस हनुमत निकेतन धाम पंहुची।
यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु डीजे की भक्ति गीत व धुन पर नाचते गाते जय श्री राम के नारों से पूरे क्षेत्र में आस्था संचायमान कर दिया।इस दौरान समाजसेवी संजय शुक्ल,योगेश ओझा,नारायण पाण्डे,उमेश पाण्डे,अमन मिश्र,साहब तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।