महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या धाम l अयोध्या में भगवान राम लला और हनुमान जी के दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं से रूबे प्रताप मौर्य जल पुलिस प्रभारी ने विशेष अपील किया है कि कोई भी व्यक्ति नदी के ज्यादा गहरे पानी में न स्नान करने न जाय खासकर वृद्ध व बच्चों को नदी की गहराई का कोई अंदाजा नहीं होता है l जिसके कारण आये दिन लोगों के डूबने की घटनाएं सामने आती है l प्रत्येक व्यक्ति भगवान राम के और हनुमान जी के दर्शन पूजन के लिए आता है वह माँ सरयू में स्नान के उपरांत दर्शन करने जाता है l सरयू घाटों पर स्नान करते समय श्रद्धालु ध्यान दें कि नदी में स्नान करते समय अपने छोटे बच्चों का विशेष ख्याल रखें l लोगो की सुरक्षा के लिए लगे जल बैरिकेडिंग के उस पार न जाए आगे गहरा पानी है बैरियर के अंदर ही स्नान करें। हम सभी चाहते है सभी श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर पहुँचे।
